चतुर्थ श्रेणी के आवास संविदा कर्मचारियों को दिए जाने पर जताया आक्रोश

बुधवार को रोशनाबाद स्थित सीएमओ कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के महामंत्री दिनेश लखेड़ा के नेतृत्व में कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी को आवास उपलब्ध कराने को ज्ञापन सौंपा। दिनेश लखेड़ा ने बताया कि पिछले कई सालों से कर्मचारी आवास की मांग कर रहे हैं, लेकिन संविदा कर्मचारियों को अवैध तरीके से आवास दे दिए हैं। अब महिला अस्पताल में पुराने परिसर को तोड़ने के लिए कई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को खाली कराने के लिए नोटिस जारी कर दिया है। अब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को यदि बाहर रहना पड़ा तो बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्होंने संविदा के कर्मचारियों से आवास खाली कराकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आवास आवंटित कर दिए जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आवास आवंटित नहीं किए तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।